श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर चमोली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चमोली। आज से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय सती शिरोमणि माता अनसूया मेला (दत्तात्रेय जयंती 2025) के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए, मेला क्षेत्र एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंडल में तैनात किए जा रहे पुलिस बल की विस्तृत ब्रीफिंग पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं जवानों को सीओ कर्णप्रयाग व प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर नरेश राठौर ने स्पष्ट एवं प्रभावी दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः सभी कर्मी संवेदनशीलता, मानवता एवं प्रोफेशनल तरीके से ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र, मुख्य पैदल मार्ग, पार्किंग स्थल तथा भीड़भाड़ वाले सभी क्षेत्रों में सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूरे क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी एवं सादे वेश में जवानों की तैनाती की गई है, जो भीड़ नियंत्रण एवं संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। चूँकि माता अनसूया मंदिर सड़क मार्ग से काफी दूरी पर पैदल चढ़ाई पर स्थित है, इसलिए ब्रीफिंग में यह निर्देश दिया गया कि पूरे पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल चिन्हित कर दिए गए हैं तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्हें ऊनी वस्त्र, कैप, दस्ताने एवं गर्म पेय का उपयोग करने तथा स्वस्थ एवं सक्षम रहकर बेहतर ढंग से ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त सीओ कर्णप्रयाग तथा प्रभारी निरीक्षक ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुरक्षा-प्रबंधन की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया। चमोली पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि- मेले के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, निर्धारित निर्देशों का पालन करें, व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दें, एवं किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस कर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *