ड्रोन के माध्यम से जीवीपी प्वाइंटस एवं कूडा डम्पिंग स्थलों की निगरानी की शुरुवात
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। महापौर एवं नगर आयुक्त की उपस्थिति में नगर निगम द्वारा कारगी चौक स्थित मेकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन एवं 15 वार्डो में पायलेट प्राजैक्ट के रुप में ड्रोन के माध्यम से जीवीपी प्वाइंटस एवं कूडा डम्पिंग स्थलों की निगरानी की शुरुवात की गई है। जिससें कूडा उठान की प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता तथा प्रभावशीलता आयेगी। नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अनुभाग को ड्रोन से प्राप्त डेटा पर तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस नवीन पहल से जहा शहर में सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ होगी वही निगम को इस एकीकृत माॅनिटिरिंग तकनीक के माध्यम से समय, संसाधनों की बचत तथा कार्यप्रणाली में सुधार सुनिश्चित होगा।
