युवा शिव सेना ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 14 दिसंबर। युवा शिव सेना द्वारा स्वर्गापुरी मंदिर, निरंजनपुर मंडी, देहरादून में एक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ आमजन की सुविधा हेतु विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध रहे। शिविर में डेंटिस्ट, सूजोक थैरेपिस्ट, एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। इस आयोजन का लाभ लगभग 250–300 लोगों ने उठाया।

रक्तदान शिविर के दौरान समाजसेवियों एवं रक्तदाताओं के उत्साहपूर्ण सहयोग से 60 यूनिट से अधिक रक्तदान संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे युवा शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी व राज्य मंत्री देशराज कंडवाल ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया, नवनियुक्त भाजयुमो महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंत के साथ ही सेकड़ो युवा भी उपस्तिथि रहें। यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानवीय सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल रही। महानगर अध्यक्ष  मनजीत भट्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान एवं स्वास्थ्य सेवा जैसे आयोजन समाज के प्रति संगठन की जिम्मेदारी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा शिव सेना भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी। उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि यह शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र में नियमित रूप से लगने वाले सेवा शिविरों की एक मजबूत शुरुआत है। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। क्षेत्र प्रमुख आयुष पासवान ने  कहा कि क्षेत्र में युवाओं एवं शिव सैनिकों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे और भी रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महानगर सचिव क्षेत्र प्रमुख दीपक धीमान रितेश कुमार सावन राजपूत सागर गोयल अभिषेक गुप्ता राहुल चौहान वंश राजपूत गुरमीत चौहान दीपक लमगढ़िया रोहित शाह दीपक सिंह उत्तम वर्मा रोहित वर्मा आकाश रघुवंशी कबीर मलिक राजीव कुमार  हजारों की संख्या में लोग एवं युवा शिव सैनिक उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *