रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों ने जीते 5 पदक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

रुद्रप्रयाग। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित जनपद, वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी-सबोटॉज एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता मे जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों ने जनपद का मान बढ़ाया। आयेजित हुई प्रतियोगिता के विभिन्न इवेन्ट्स में 1 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते गये। एसपी रुद्रप्रयाग ने शानदार प्रदर्शन करने वाले पुलिस कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में पुलिस कार्मिकों की कार्यक्षमता परखने सहित उनके मध्य पारस्परिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाये जाने हेतु वर्षभर में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इसी क्रम में 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में आयोजित हुई 03 दिवसीय “23वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी-सबोटॉज एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता वर्ष-2025” में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस बल द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदकों पर पर कब्जा किया है। विभिन्न इवेन्ट्स में पदक विजेता पुलिस कार्मिकों को इस प्रतियोगिता के समापन अवसर मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मीणा (पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड) तथा श्रीमती तृप्ति भट्ट (आयोजन सचिव, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी) द्वारा सम्मानित किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की ओर से भी सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की जाती है।

रुद्रप्रयाग पुलिस के पदक विजेताओं का विवरण-

आरक्षी शोभाशीष भट्ट, प्रोफेशनल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक

उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, मेडिकोलीगल स्पर्धा में द्वितीय स्थान रजत पदक

निरीक्षक नीलाभ खाली, कानून एवं अधिनियम में तृतीय स्थान कांस्य पदक

उपनिरीक्षक अभिसूचना देवी प्रसाद उप्रेती, फोटोग्राफी क्राइम सीन में तृतीय स्थान कांस्य पदक

मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कांस्य पदक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *