मेधावी छात्रों व एनसीसी कैडेट्स का जिलाधिकारी आवास में सम्मान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चम्पावत 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए जिलाधिकारीआवास में दोपहर के भोजन हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को न केवल सम्मानित किया, बल्कि उन्हें पढ़ाया-समझाया, जीवन मूल्यों, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन भी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ सहभोज करते हुए आत्मीय संवाद किया और कहा कि सफलता का मार्ग कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर सीखने से होकर गुजरता है। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, अपने माता-पिता, गुरुजनों और जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा के मेधावी छात्र जीवन सिंह एवं मीनाक्षी रौतेला, उनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे। पासम की छात्रा करिश्मा के साथ उनके शिक्षक नरेश जोशी, तथा रैगांव की छात्रा आरती अधिकारी अपने मार्गदर्शक शिक्षक दिनेश खम्पा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही यू.सी.एस.एस. स्कूल, चम्पावत के गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित तीनों एनसीसी कैडेट्स को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया और उन्होंने जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के साथ डीएम आवास में भोजन किया। जिलाधिकारी का यह स्नेहिल व्यवहार, प्रेरक मार्गदर्शन एवं सम्मान विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहा। इसने बच्चों के मनोबल को नई ऊर्जा दी तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।
