चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए जवानों की मैदान पर कसरत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

अल्मोड़ा, 12 दिसंबर। एसएसपी अल्मोड़ा आज जवानों की परेड दक्षता जांचने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा की टीमवर्क व अनुशासन सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग की कुंजी हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए जवानों की मैदान पर कसरत भी कराई गई।

आज देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया। परेड के दौरान दौड़ एवं तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया।

परेड के पश्चात देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया और प्रगतिशील निर्माण कार्यों के संबंध में नव नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक रमेश चंद्र को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत  विमल प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, यातायात व फायर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *