गोरी नदी में कूदे युवक को पुलिस ने बचाया
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पिथौरागढ़, 16 दिसंबर। गोरी नदी में कूदे युवक को जौलजीबी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुये बचा लिया।
विगत देर सायं कोतवाली जौलजीबी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोरी नदी में कूद गया है। सूचना मिलते ही एसएचओ कोतवाली जौलजीबी श्री नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए उक्त युवक को सकुशल नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई। तत्पश्चात पुलिस द्वारा युवक की काउंसलिंग की गई एवं स्थिति सामान्य होने पर उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जौलजीबी पुलिस की तत्परता एवं स्थानीय जनता के सहयोग से एक अनमोल जीवन की रक्षा संभव हो सकी।
