नारायणबगड़ क्षेत्र में मारपीट करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली, 16 दिसंबर। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के क्रम में चौकी नारायणबगड़ क्षेत्र में मारपीट कर सार्वजनिक शांति व्यवस्था भंग करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना थराली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नारायणबगड़ क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा शांति व्यवस्था भंग करने में संलिप्त व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा धारा 126/135(ग)/170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है— रघुवीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, निवासी ग्राम बनेला, तहसील नारायणबगड़, थाना थराली, जनपद चमोली, उम्र 39 वर्ष,अरूण सिंह पुत्र गंगा सिंह, उम्र 29 वर्ष,विक्रम सिंह पुत्र सुजान सिंह, उम्र 34 वर्ष,मनवर सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, उम्र 33 वर्ष (समस्त निवासीगण ग्राम बनेला, तहसील नारायणबगड़, जनपद चमोली) उक्त सभी अभियुक्तों द्वारा आपसी विवाद के दौरान मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग की गई थी, जिससे कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को नियत प्रक्रिया के तहत श्रीमान उपजिलाधिकारी (SDM) थराली के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
