कार दिलवाने के नाम पर धोखाधडी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
उत्तरकाशी। थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा कार दिलवाने के नाम पर एक लाख से अधिक की धोखाधडी के मामले में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। माह सितम्बर 2025 में एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर देहरादून निवासी मोहम्मद सैफी (जो गाडी क्रय-विक्रय का काम करता है) के विरुद्ध ऑल्टो कार दिलवाने के नाम पर एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मोहम्मद सैफी के विरुद्ध थाना धरासू पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 318(4) के अन्तर्गत धोखाधडी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में अपराध की विवेचना उ0नि0 श्री बृजपाल सिंह, चौकी प्रभारी गेंवला के द्वारा संपादित की जा रही थी। मामले में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त को धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस जारी किया गया था, अभियुक्त द्वारा नोटिस की शर्तों का पालन न करने, विवेचना मे पुलिस को सहयोग प्रदान नही करने पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुये धरासू पुलिस की टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये अभियुक्त मोहम्मद सैफी को आज ब्रह्मखाल बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
