एक फोन कॉल, रक्तदान और बच गई एक जान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पौड़ी। ग्राम पाबो सिमखेत निवासी जगदीश चंद का स्वास्थ्य अचानक गंभीर हो गया। चिकित्सकीय जांच में उनका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4.4 पाया गया, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति थी। चिकित्सकों द्वारा तत्काल रक्त की आवश्यकता बताई गई। आपात स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा रक्तदान हेतु विभिन्न स्तरों पर संपर्क किया गया। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल श्री जामिया दास भारती को जब इस विषय की जानकारी प्राप्त हुई, तो उन्होंने मानवीय कर्तव्य का परिचय देते हुए बिना किसी विलंब के तत्काल जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुँचकर रक्तदान किया। समय पर उपलब्ध कराए गए रक्त से मरीज का उपचार संभव हो सका, जिससे उसकी स्थिति में सुधार आया। इस सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन तथा मरीज के परिजनों द्वारा पुलिस कर्मी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
