बहुभाषी सुजल ग्राम संवाद का दूसरा संस्करण आयोजित किया
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
नई दिल्ली, 19 दिसंबर। जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने आज ‘सुजल ग्राम संवाद’ के दूसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह सहभागी जल शासन और जल जीवन मिशन (जेजेएम) के समुदाय-नेतृत्व वाले कार्यान्वयन के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। इस वर्चुअल संवाद में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों, सामुदायिक प्रतिभागियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला कलेक्टर/उपायुक्त, जिला पंचायतों के सीईओ, डीडब्ल्यूएसएम अधिकारी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ आए । सुजल ग्राम संवाद के दूसरे संस्करण में 8,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया , जो समुदायों और अधिकारियों दोनों की मजबूत भागीदारी को दर्शाता है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों ने बड़े समूहों में संवाद में भाग लिया , जिनमें महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग समुदाय के सदस्य शामिल थे, जिनकी सामूहिक भागीदारी पंजीकृत संख्या से कहीं अधिक थी। एक मेज पर बैठे पुरुषों का एक समूह – एआई द्वारा उत्पन्न सामग्री गलत हो सकती है। ग्राम पंचायत मुख्यालय वाले 8 गांवों के साथ ग्राम स्तरीय वार्ता आयोजित की गई । केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के मेहसाना जिले के जहीरपुरा गांव के ग्रामीणों से गुजराती में बातचीत की , जबकि राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने कर्नाटक के उडुपी जिले के कोडी गांव के ग्रामीणों से कन्नड़ में बातचीत की।
