चमोली-पौड़ी सीमा पर बसे पुनगाँव की पौराणिक परंपरा के साक्षी बने कप्तान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली, 25 दिसंबर। चमोली और पौड़ी जनपद की सीमा पर स्थित सुरम्य गाँव पुनगाँव में इन दिनों भक्ति और परंपरा की बयार बह रही है। यहाँ आयोजित 9 दिवसीय दिव्य एवं भव्य पौराणिक पांडव नृत्य महोत्सव के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार ने विशेष रूप से शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि पुनगाँव में करीब 47 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस भव्य पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 28 दिसंबर तक चलेगा। इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर पर ग्रामीण बेहद उत्साहित दिखे। गाँव पहुँचने पर ग्राम पंचायत पुनगाँव के प्रधान श्री विनोद नेगी, महिला मंगल दल और युवक मंगल दल ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ एसपी चमोली का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा एसपी चमोली का बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया साथ ही शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। एसपी चमोली ने कहा कि पुनगाँव के ग्रामीणों द्वारा मिले इस आत्मीय स्वागत और सम्मान से मैं अभिभूत हूँ। पुनगाँव में 47 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस दिव्य पांडव नृत्य का आयोजन होना गर्व की बात है। हमारी पौराणिक परंपराएँ और लोक संस्कृति ही पहाड़ की असली पहचान हैं। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भल्सों वार्ड श्रीमती बिसम्बरी देवी, जिला पंचायत सदस्य टीला वार्ड डॉ शिवचरण नौडियाल, संस्कृत के विद्वान मायाराम नौडियाल, एडवोकेट देवेन्द्र नेगी, टीका प्रसाद मैखुरी, सूबेदार हरिमोहन नेगी, ग्राम प्रधान विनोद नेगी, पूर्व प्रधान रेवत सिंह नेगी, सात गांव के प्रधान, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग राकेश भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गैरसैंण सुमित खुगशाल,चौकी प्रभारी आदिबद्री लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ-साथ एसपी सुरजीत पँवार ने अपने पेशेवर दायित्वों का भी निर्वहन किया। चूँकि पुनगाँव चमोली और पौड़ी की सीमा पर स्थित है, इसलिए उन्होंने जनपद बॉर्डर का गहन निरीक्षण किया। इससे पूर्व, पुलिस अधीक्षक ने चौकी नौटी का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। यह चौकी सामरिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेषकर आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल संचालन के लिए नौटी चौकी की भूमिका अहम मानी जाती है। एसपी ने मौके पर तैनात कर्मियों को यात्रा की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ियों और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। एसपी चमोली ने भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठाणी,जयवीर पँवार,राजेन्द्र भण्डारी एवं क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद के दौरान आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को भी विस्तार से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राजजात यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों का अनुभव और सहयोग पुलिस के लिए अत्यंत मूल्यवान है।
