माँ डाँट काली मनोकामना का 219 वे वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर हुई भैरों पूजा

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। माँ डाँट काली मनोकामना का 219 वे वार्षिकोत्सव का आज प्रथम दिवस पर भैरों पूजा की गयी। आज सायंकाल 6 बजे से भैरों बाबा की पूजा महंत रमन प्रसाद गोस्वामी द्वारा की गयी। भैरों बाबा के भजन मोहन जोशी एंड पार्टी द्वारा किए गये। ठुमक ठुमक चले भैरो बाबा एंव सुनो जी भैरो लाड़ले कर जोड़ विनती करु, भजनो को सुनकर सभी भक्तजन मगन हो गए। पूजा सम्पन्न होने के बाद भैरो बाबा का भंडारा हुए। वैदिक कार्य पंडित शैलेंद्र ममगाई, पंडित अनूप, पंडित परवीन जूयल द्वारा किए गए। इस अवसर पर सैय्यम गोस्वामी, दिनेश अग्रवाल, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, गौरव कुमार,अमित करणवाल, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, विनीत नागपल, पंकज तायल, जितेंदेर निर्वल, सुनील आहूजा , धर्म सोनकर आदि भक्तजन मौजूद रहे।