“मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत जनपद में 81 जोडों के विवाह सम्पन्न

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 04 नवम्बर। मुख्यमंत्री के अपेक्षा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार के कुशल दिशा-निर्देशन में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत जनपद में 69 हिन्दू जोडे तथा 12 मुस्लिम जोडे कुल 81 जोडों का विवाह रीति-रिवाज के तहत सामूहिक विवाह के रूप से जनपद के सभी विकासखण्डों, नगर निकाय में सम्पन्न कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत शासन द्वारा प्रति जोडे पर व्यय होने वाली धनराशि 35 हजार के स्थान पर 51 हजार रूपये कर दी गयी है। जनपद में 81 शादियों में कुल 4131000 की धनराशि व्यय हुई है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान विकासखण्ड बलियाखेडी में विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विकासखण्ड सरसावा में विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में विवाह सम्पन्न कराये गये।