शीतलहर के दृष्टिगत अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्था के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत विभाग स्तर पर पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने शीतलहरी, ठण्ड आदि के जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित समयबद्ध तथा प्रभावी कदम उठाये जाने हेतु जनपद स्तर पर निराश्रित, असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों, परिवारों को राहत पंहुचाने हेतु कम्बल वितरण कराने, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम, रैन बसेरा, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था ससमय करने हेतु बिन्दुवार समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों को दी गयी जिम्मेदारियों के तहत कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकाश बिन्दुओं की व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं विद्युत विभाग, वाहनों पर चेतावनी स्टीकर लगाने के लिए पुलिस यातायात एवं परिवहन विभाग केा, अलाव एवं कम्बल व्यवस्था तथा रैन बसेरों की सफाई एवं आवश्यक संसाधन के लिए नगर निगम, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशुओं में बीमारियों से बचाव के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विद्यार्थियों को जागरूक किये जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही घने कोहरे में घटित होने वाली सडक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस विभाग एवं उपजिलाधिकारी को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में शीतलहरी आने से पूर्व सभी संबंधित विभाग अलाव के लिए स्थान का चिन्हांकन, कम्बल वितरण की सूची, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध मंे उनसे समन्वय स्थापित करना, रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से ही रखी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो जिससे जरूरतमंदों को समय से सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा सकें एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना से जनपद को सुरक्षित रखा जा सके। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *