स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 19 नवंबर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर नेताजी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इंदिरा मार्केट में लगी इंदिरा जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने बताया कि समिति का उद्देश्य उन महान लोगों को याद करना भी है जिन्होंने देश की आजादी और देश के हित के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके द्वारा बनाए गए 20 सूत्री कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाएं और देश के उत्थान की सोचें। इस मौके पर प्रभात डंडरियाल, आरिफ़ वारसी, राजकुमार बत्रा, अरुण खरबंदा, प्रदीप कुकरेती, परवीन शर्मा, विपुल नौटियाल आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।