विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 24 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन संबंधित मतदान केन्द्रों पर कराया जा रहा है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां 26 नवम्बर शनिवार तथा 04 दिसम्बर रविवार नियत है। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट-प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो या हो जायेंगे और उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं तथा वह भारत के नागरिक है और उस स्थान के सामान्य निवासी है, वह अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 पासपोर्ट साईज फोटो, पते व उम्र सर्टिफिकेट सहित, नाम को सम्मिलित करने एवं हटाने के प्रस्ताव के लिए के लिए आक्षेप हेतु प्रारूप-7, नाम में संशोधन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन आलेख्य प्रकाशन अवधि में संबंधित बीएलओ अथवा अपने मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी को दे सकते है। डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने कहा कि उक्त के अतिरिक्त मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को आधार लिंक कराने हेतु उपलब्ध करा सकते है। इस अवसर का लाभ उठाकर आमजन अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्यक चैक कर लें तथा निर्वाचक नामावली को स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *