नदियों के दोनो किनारों से 100 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त कराएं

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि मानकमऊ में दोनों तरफ घाट की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करें। अम्बाला रोड स्थित बडी नहर पर घाट एवं पिकनिक स्पाट बनवाने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिये। मै0 स्टार पेपर मिल एवं राकेश केमिकल के आस-पास प्रदूषण से हो रही कठिनाईयों का निराकरण किया जाए। सिंग्ल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने करने के लिए जुर्माने की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने शहर में हो रहें सडक निर्माण के कार्य से उत्पन्न हो रही डस्ट प्रदूषण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि सडक पर पानी का छिडकाव आवश्यकतानुसार कार्यरत संस्था द्वारा किया जा रहा है तथा नगर निगम स्मार्ट सिटी द्वारा एक्सईन विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी एवं निर्माण विभाग को आदेशित किया गया कि शहर में किसी भी प्रकार के निर्माण में एसटीपी से रिसाईकिल किये गये पानी का प्रयोग करें। स्थानीय निकायों में मौजूद लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के संबंध में निर्देश दिये कि सूखे एवं गीले कूडे को अलग का डोर-टू-डोर कलेक्शन करवाया जाए। इसमें नगर निगम और नगर पंचायत इसके निस्तारण के लिए बेहतर कार्ययोजना भी बनाएं। उन्होने लैंड फील साईट्स अर्थात जिन जगहों पर गडढा करके कूडा डाला जाना है उनको चिन्हित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गंगा समिति की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि कुआखेडा, गन्देवडा घाट के शेष कार्य को तेजी से कर टूरिज्म माडल बनाया जाए। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के दोनो किनारों से 100 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। यमुना हिण्डन नदी के तट पर स्थित ग्राम पंचायतों में जनसहभागिता से सांस्कृतिक उन्नयन के लिए नियमित रूप से गंगा आरती कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। जनपद में वाटर हेरिटेज स्ट्रक्चर चिन्हित किये जाएं। जलकुम्भी से हैण्डीक्राफ्ट बनाने के प्रोजेक्ट को शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिये। कैलाशपुर वैटलैण्ड में गिर रहे गंदे पानी की समस्या के निस्तारण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को कांवड यात्रा के दृष्टिगत अस्थाई रूप से नाला बनवाए जाने के निर्देश दिये तथा स्थाई समाधान के दृष्टिगत भविष्य में नाला बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा। गंगा आरती संबंधी प्रशिक्षण के लिए ऋषिकेश भेजे जाने के लिए प्रत्येक गांव से 02 व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश जिला पंचायती राज अधिकारी को दिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रतिज्ञा ली गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, डीएफओ शिवालिक श्वेता सैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री डी0सी0पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा सहित उद्योगबंधु श्री रविन्द्र मिग्लानी तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *