एसएसपी टिहरी ने किया विजेता टीम को सम्मानित

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
टिहरी। 22 वीं प्रादेशिक वाहिनी प्रतियोगिता 2023 में टिहरी पुलिस की विजेता टीम को एसएसपी टिहरी द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन उधम सिंह नगर (रुद्रपुर) में आयोजित अंतर्जनपदीय पुलिस, वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी प्रतियोगिता 2023 में बाक्सिंग में कानि दिनेश बिष्ट द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडेल, पॉवर लिफ्टिंग में कानि शाहनवाज द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल व कबड्डी टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडेल व ट्रॉफी अपने नाम की गयी। टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आज एसएसपी टिहरी द्वारा विजेता टीम को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई।