एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम ने शासन के निर्देशों के क्रम में किसानों से वार्ता कर उनको सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए उनके हितों का ख्याल रखते हुए तहसील नकुड के अन्तर्गत बन रहे शामली-अंबाला हाईवे मार्ग की 03 किमी विवादित भूमि के मामले का निस्तारण कराकर एनएचएआई को सौंपा। डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि शामली-अंबाला हाईवे मार्ग पर लगभग एक वर्ष से कतिपय कारणों से निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही थी। मामले को उत्तर प्रदेश सरकार एवं चेयरमैन नेशनल हाईवे के संज्ञान में लाया गया था जिसके बाद उनसे प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस मामले का निस्तारण किया गया। इस ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय कार्य के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व की समस्त टीम के प्रयासों की सराहना की। मामले के निस्तारण में किसानों से वार्ता करते हुए उनको समस्त तथ्यों से अवगत कराया गया। किसानों को भूमि के बदले भूमि भी दी गयी है एवं उनकी समस्याओं को चिन्हित किया गया है जिसका निस्तारण भी समय से किया जाएगा। उन्होने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा को सुनिश्चित कराया जाएगा। जनपद की तहसील नकुड से गुजरने वाले शामली-अंबाला हाईवे की 4.5 किमी0 भूमि पर विवाद था जिसमें से 04 ग्रामों की 1.5 किमी0 भूमि पर शासन द्वारा आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कृषकों से वार्ता कर विवाद का समाधान किया था। ग्राम बालू, कलसी व रामरायखेडी क्षेत्र में पडने वाली शेष 3 किमी भूमि पर मंगलवार को कृषकों से वार्ता कर उनके हितों को ध्यान में रखते हुए मामला निस्तारित कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।