धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 मई। शिव पार्वती पंचायती मंदिर कुमार मंडी में सातवें मूर्ति स्थापना दिवस को मंदिर प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महिला मंडल द्वारा एव कीर्तन मंडली द्वारा भगवान के सुंदर भजन की हाजरी लगी एव श्री टपकेश्वर मंदिर से आए सेवादार ने उज्जैन की आरती का स्वरूप वाले ढोल की सुंदर प्रस्तुति दी। सभी भक्तों और क्षेत्र वासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिव पार्वती मंदिर के पंडित देवी प्रसाद, छोटे पंडित अंकित तिवारी, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, गौरव जैन, विशेष सेवा में रहे सुमित प्रजापति, विनय प्रजापति, पारस प्रजापति, विनय कश्यप, निखिल प्रजापति, मयंक अभिषेक शर्मा, पारस प्रजापति मदन लाल, अनुराग राजकुमार, भानु,एव समस्त शिव पार्वती मंदिर सेवादारों ने अपनी उपस्थिति दी।