ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की बैठक आज भारू वाला ग्रांट वार्ड 79 में आयोजित की गई। जिसमें महानगर कार्यकारिणी (महिला) का विस्तार किया गया। इस अवसर पर कुसुम देवी जी को रायपुर ब्लॉक का अध्यक्ष व मीना राय जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसी क्रम में बीना देवी जी को वार्ड 79 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वार्ड की कार्यकारिणी में रेखा, स्वाती, कमला देवी, संध्या, शिवानी, रेखा, शांति देवी एवं बबली देवी को वार्ड का पदाधिकारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एवं कांग्रेस के प्रति इनाकी सत्यनिष्ठा को देखते हुए इन्हें पद से नवाजा गया है एवं कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम यह पदाधिकारी करेंगे । इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के ललित थापा, ड़बर राय, सुदामा, भूपेंद्र धीमान, अजय, रामजीलाल आदि उपस्थित रहे।