एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 06 सितम्बर जिलाधिकारी एवं नवोदय विद्यालय सहारनपुर के अध्यक्ष श्री मनीष बंसल ने जिले के सभी विद्यालयों से कक्षा पांच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में अधिकतम आवेदन कराने के निर्देश दिए। जिससे जिले के जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिल सके।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार गौतम ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। उन्होने कहा कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी सहारनपुर जिले का निवासी हो, सहारनपुर के किसी विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययन कर रहा हो, कक्षा तीन चार व पांच लगातार पढ़ाई की हो, कोई गैप नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो दोनों तिथि शामिल हैं। सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रहा हो। आवेदन https://navodya.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।