एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
अल्मोड़ा। पहाड़ से टकराकर एक कार पलट गई। पुलिस के अनुसार कार मे कानपुर निवासी पति-पत्नी सवार थे, जो कानपुर से श्री केदारनाथ धाम जा रहे थे। प्राप्त जानकारी आज सुबह-सुबह समय 3:50 बजे थाना चौखुटिया क्षेत्र महाकालेश्वर मंदिर के पास एक कार वाहन संख्या यूपी 78 एचएल 8805 पहाड़ से टकराकर पलट गई। कार पलटने की सूचना मिलते ही चौखुटिया पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की। पुलिस के अनुसार कार मे कानपुर निवासी पति पत्नी रोहित साहू निवासी 88 अमृतपुरम कोयला नगर कानपुर उत्तर प्रदेश व प्रियंका साहू पत्नी रोहित साहू निवासी 88 अमृतपुरम कोयला नगर कानपुर उत्तर प्रदेश सकुशल हैं। जो कानपुर से श्री केदारनाथ धाम जा रहे थे, जिनको अन्य वाहन से श्री केदारनाथ धाम भेजा गया और गाड़ी को लिफ्ट करने हेतु संबंधित एजेंसी को सूचित किया गया है।