एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 28 नवम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में पराबिधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा स्थानीय सैंट अग्नेस इंटर कॉलेज नेशविला रोड देहरादून में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओ के दुरुपयोग एवं उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा उनके परिवार वालों को जो विशेष कानूनी सहायता मिलती है इसकी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि अगर आपको नशे की बिक्री करते हुए कोई दिखता है तो इसकी शिकायत आप टोल फ्री नंबर 1933 पर कर सकते हैं। इसके अलावा एसिड अटैक के पीड़ित को सरकार की तरफ से क्या-क्या मदद मिलती है की भी विस्तृत जानकारी दी। नालसा टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। छात्र-छात्राओं के साथ आगामी 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तृत चर्चा की।