सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया अस्पताल का दौरा

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 27 मार्च। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देश पर आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा दून मेडिकल अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल, गांधी शताब्दी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया और वहां कार्यरत पराविधिक कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई। दून मेडिकल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गणेश नामक विकलांग व्यक्ति की समस्या पूछी गई, जिस पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एडमिट नहीं हो पा रहा है, जिसके उपरांत डॉक्टर को निर्देश देते हुए, उसे भर्ती करा दिया गया। साथ ही उक्त हॉस्पिटल में आए मरीजों व व्यक्तियों को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्देशित “safe drug : safe life” campaign की जानकारी देते हुए, सभी को सही दवाइयों के इस्तेमाल व एक्सपायर दवाई न लेने की सलाह दी और सभी को उक्त कैंपेन के पम्पलेट भी दिए गए। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *