वित्तीय वर्ष 2024-25 में भुगतान के लिये कोई भी देयक लम्बित नहीं

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली, 01 अप्रैल। चमोली कोषागार ने माह मार्च, 2025 में अपने अधीनस्थ कुल 78 विभागों/आहरण वितरण अधिकारियों के साथ-साथ विधायक निधि एवं नगर पालिका/पंचायतों द्वारा कोषागार में आईएफएमएस आनलाईन माड्यूल के अन्तर्गत केन्द्रपोषित/राज्य पोषित, कैपिटल स्कीम इत्यादि से सम्बन्धित कुल प्रस्तुत 6240 देयकों के सापेक्ष रू 1,43,55,54,212.00 (रू एक सौ तैतालीस करोड़ पच्चपन लाख चैवन हजार दो सौ बारह मात्र) का भुगतान किया गया। साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत आनलाईन प्रस्तुत देयकों के सापेक्ष कुल रू 61,18,73,000.00 (रू इक्कसठ करोड अट्ठारह लाख तिहत्तर हजार मात्र) का भुगतान किया गया। कोषागार द्वारा आनलाईन प्रस्तुत सभी देयकों का शत्प्रतिशत भुगतान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में भुगतान हेतु कोई भी देयक लम्बित नहीं रहा।