प्री ट्रायल मीटिंग आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 अप्रैल। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के दिशा निर्देशन में आज न्यायालय देहरादून के सभागार में बैंक अधिकारियों व इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 10 मई 2025 हेतु प्री ट्रायल मीटिंग आयोजित की गई। तथा जनपद देहरादून की बार और बाह्य न्यायालयो के बार के अध्यक्षों के साथ ऑनलाइन माध्यम से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम से संबंधित वादों के लिए विभिन्न न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा इंश्योरेंस कंपनी व द्वितीय पक्ष के मध्य वार्ता कराई गई तथा बैंक के अधिकारियों के साथ एनआई एक्ट से संबंधित वादों व बैंक के वसूली वादों के संबंध में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बातचीत की गई तथा प्री लिटिगेशन वादों के संबंध में भी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बैंक प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए गए। तथा देहरादून बार एवं बाह्य न्यायालयो की बार के अध्यक्षगणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।