अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक सम्पन्न

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 4 मई। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में आज देहरादून में उत्तर भारत के सभी प्रदेश की मैनेजिंग कमेटी की बैठक स्थानीय होटल जीएमएस ग्रैंड कम्फर्ट होटल में सम्पन्न हुई। बैठक अपराह्न 11:00 बजे दीप प्रज्वलित कर व कुलदेवी माॅं लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि से आरम्भ हुआ। मैनेजिंग कमेटी में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अजय गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, दिनेश गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल, प्रदेश महामंत्री दीपक सिंगल, महिला बिंग रमा गोयल, कुलभूषण अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश चंद गोयल, नितिन जैन, प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी दर्जाधारी श्याम अग्रवाल का विशाल गुप्ता स्वागत एवं सम्मान किया गया। कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ हाल में होने जा रही जातीय जनगणना के लिए भी सभी प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री को विशेष टिप्स दिए गए। जिससे पूरा जनसंख्या डाटा सही से आ सके। बैठक में अन्य प्रस्ताव पास हुए। बैठक में रमेश गोयल, सचिन जैन, अनिल गोयल, वैभव गोयल, राहुल अग्रवाल आदि।