जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पिथौरागढ़। आज जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11:00 बजे नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पूरे विधि विधान से शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद एवं उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल को माननीय विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, माननीय विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टमटा, नगर निगम महापौर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी तथा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी की उपस्थिति में शपथ दिलायी। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पिथौरागढ़ की जनता की बेहतरी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया तथा स्थानीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि वे विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा समाज के कमजोर तबके तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। विधायक डीडीहाट एवं विधायक गंगोलीहाट ने भी सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पिथौरागढ़ के समग्र विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। विधायक डीडीहाट के आशा जताई कि पिथौरागढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमांत क्षेत्र की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समस्त सदस्यों और जनपद की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जनपद की जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरा करने के लिए वे सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे ताकि पिथौरागढ़ जनपद उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में एक आदर्श जनपद के रूप में उभरे।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।