स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल न मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : संदीप मोहन चमोली
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 02 नवंबर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप मोहन चमोली का कहना हैं की उत्तराखंड में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं को प्रोटोकॉल न मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि यह दर्शाता है कि राज्य में अफसरशाही किस हद तक हावी हो चुकी है। जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं, और उन्हें दरकिनार करना जनता के सम्मान को ठेस पहुँचाने जैसा है। शासन-प्रशासन को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान सर्वोपरि होता है।”
