कीवी महोत्सव एवं कृषक सम्मान समारोह आयोजित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर, 05 नवंबर। कृषि विज्ञान केंद्र कफलीगैर में कीवी महोत्सव एवं कृषक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। उत्तराखंड रजत उत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 700 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषकों को ट्रैक्टर, उपकरण, बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं शून्य ब्याज ऋण वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने प्रगतिशील किसानों की सराहना करते हुए कहा कि “पर्वतीय कृषि का भविष्य उज्ज्वल है और प्रशासन किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
