प्रभावितों ने की मेयर से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 3 दिसंबर। काठ बंगला बस्तीवासियों की समस्या को लेकर आज प्रभावितों की समस्या पर मेयर नगर निगम सौरभ थपलियाल से भेंटकर उन्हें ज्ञापन दिया तथा काठ बंगला के निवासियों की समस्या के समाधान का अनुरोध किया तथा इस सन्दर्भ में एक बैठक आयोजित कर समस्या का स्थायी समाधान का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें अवगत कराया है कि लोग यथावत रहना चाहते हैं तथा एमडीडीए द्वारा निर्मित प्लेट परिवारों की संख्या को देखते हुये प्लेटों का आकार काफी छोटा जिसमें गुजारा नहीं हो सकता। प्रतिनिधिमण्डल ने मेयर को अवगत कराया कि काठबंगला में अधिकांश परिवार संयुक्त हैँ यहाँ की आबादी 500 से भी अधिक जिनका समायोजन इन प्लेटों में होना सम्भव नहीं है। मेयर ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा इस सन्दर्भ में शीघ्र बैठक करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में आन्दोलन के संयोजक अनन्त आकाश, सीआई टियू महामंत्री लेखराज, सोनू कुमार, हरिश कुमार, स्वेता जितेन्द्र, मोनू , आयुश, हेमलता, सले, हेमेन्द्र, ब्रह्मपाल, रामसिंह, ज्ञरबिर, वकील, शकिल, सत्यबिर, सुरेश, प्रभा आदि बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल थे।
