श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पैठाणी में स्थित हैं विश्व का एकमात्र राहु मंदिर
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पैठाणी स्थित विश्व के एकमात्र राहु मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर परिसर को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा। मंदिर परिसर को गढ़वाली स्थापत्य कला में निर्मित किया जायेगा, इसके लिये मंदिर का डिजाइन एवं आउटलेट तैयार कर दिया गया है जिसमें मंदिर शिला के चारों ओर सुंदर परिक्रमा पथ, धार्मिक अनुष्ठानों हेतु अग्निकुंड, धर्मशालाएं, पुस्तकालय, पुष्पवाटिका, श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग एवं पेयजल जैसी सुविधाएं शामिल है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि आदि शंकराचार्य जी ने राहु ग्रह दोष शांति हेतु इस मंदिर की स्थापना की थी। यहां भगवान शिव के साथ राहु देव की पूजा की विशिष्ट परंपरा आज भी आस्था का केंद्र बनी हुई है। यह मंदिर न केवल श्रद्धा का प्रमुख स्थल है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और आस्था का जीवंत प्रतीक भी है।
