पौड़ी पुलिस का जनजागरूकता अभियान
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने आज साइबर अपराधों से बचाव को लेकर गांव, स्कूल व प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया।
महिला थाना श्रीनगर एवं साइबर सेल श्रीनगर की संयुक्त टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही #सतपुली पुलिस टीम द्वारा ग्राम-नौगांव बिंदोली में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर तथा श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में छात्र-छात्राओं हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षु अध्यापकों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व व्हाट्सएप से जुड़े साइबर अपराधों, उनके नए तरीकों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग व डिजिटल अरेस्टिंग से सतर्क रहने तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही लागू नए आपराधिक कानून, महिला एवं जुवेनाइल जस्टिस संबंधी प्रावधान, डायल 112, नशा उन्मूलन अभियान एवं उत्तराखंड पुलिस ऐप की जानकारी दी गई तथा आमजन को किसी भी सहायता हेतु निर्भय होकर पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।
