दून पुलिस ने चलाई जागरुकता की पाठशाला
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 17 दिसंबर। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस ने एक बार फिर जागरुकता की पाठशाला चलाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एण्ड रिसर्च में नए सत्र का शुभारम्भ किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों, एन्टी रैगिंग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड आदि साझा न करने की सलाह दी। सभी छात्रो को हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए उन्हें अपने परिजनों एवं आसपास रहने वाले लोगों को भी साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए जागरूक करने की अपील करी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों तथा एण्टी रैगिंग हेतु युवा वर्ग/आमजन को जागरूक के जाने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त निर्देशों के क्रम में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत स्तिथ शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एण्ड रिसर्च में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच जाकर साइबर अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभावों तथा एण्टी रैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारियां देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों तथा उससे होने वाले नुकसानों की जानकारियां देने के साथ-साथ उन्हें साइबर अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में उपाय बताये गये। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को cybercrime.gov.in एवं NCRP पोर्टल से सम्बन्धित सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गयी तथा उक्त जानकारी को अपने घर पर परिवारजनो को भी साझा करने हेतु अवगत कराया गया। एण्टी रैगिग के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर रैगिंग न करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
