22 दिसंबर को गांधी पार्क में धरना देंगी वामपंथी पार्टियां
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 21 दिसंबर। तीन वामपंथी पार्टियों भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) की संयुक्त बैठक देहरादून में न्यू गांधी ग्राम स्थित माकपा राज्य कार्यालय, कॉमरेड पूर्ण चंद्र स्मृति भवन में आयोजित की गई। वाम नेताओं ने मनरेगा को खत्म करके उसके स्थान पर वी बी- ग्राम जी नामक योजना लाए जाने का पुरजोर विरोध किया। वाम नेताओं ने कहा कि मनरेगा को ख़त्म करने के लिए वी बी ग्राम जी नाम का विधेयक गुपचुप तरीके से लाकर मोदी सरकार सुनिश्चित काम के वैधानिक अधिकार को समाप्त करना चाहती है। भाजपा हमेशा से ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की विरोधी रही और मोदी सरकार ने पहले दिन से ही इसे कमज़ोर करना शुरू कर दिया था। अब इस नए विधेयक के जरिये इसे हमेशा के लिए दफ़न करना चाहती है। लेबर कोड के जरिये संगठित और असंगठित मजदूरों के अधिकार पर हमला बोलने के बाद अब इस नए विधेयक के जरिये केंद्र की भाजपा सरकार ने ग्रामीण मजदूरों के रोजगार पर हमला बोला है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बैठक में तय हुआ कि मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत देहरादून में वामपंथी पार्टियां 22 दिसंबर को गांधी पार्क में गांधी की मूर्ति के नीचे धरना देंगी। बैठक में भाकपा के वरिष्ठ नेता कॉमरेड समर भंडारी, माकपा के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी आदि शामिल थे।
