मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 21 दिसंबर। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा ठाकुरपुर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 112 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा ठाकुरपुर स्थित बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुभारती अस्पताल के सहयोग से किया, जिसमें दून स्कूल के चंदन सिंह घुंघट्याल (सुभारती हॉस्पिटल) के फील्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि कंसल, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शाहरुख अख्तर, डॉ हर्षित भट्ट (वेदांता डेंटल क्लीनिक) प्रो रविंद्र शर्मा धर्मपाल चौधरी, डॉ विधि डिमरी, निवेदिता घुघत्याल, गोपाल घुघत्याल, पंकज, अक्षय, अभिषेक, रितेश, अजय, पूनम वाधवा, कैप्टन राजेश वाधवा आदि की सेवाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत पोस्टर से जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सभी डॉक्टर और उनके साथियों को मानवाधिकार संगठन के स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और वहां निवास कर रही महिलाओं को संगठन ने साड़िया देकर सम्मानित किया गया। शिविर में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी की जांच निशुल्क की गई और निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने आज यहां स्वास्थ्य शिविर कैंप आयोजित कर बस्ती के लोगो तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास किया हैं, जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर समाज सेवी चंदन सिंह घुघट्याल ने कहा जहां कुछ लोग मलिन बस्ती के लोगों से बोलना पसंद नहीं करते वही हमारा मकसद यह है कि हम उनके बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके सहयोगी और साथी बने। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि वह सभी मेडिकल टीम का आभार प्रकट करती हैं जिनके सहयोग से आज है शिविर संपन्न हुआ।
