एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में आना और उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी प्रकरण पर पूछे गये सवाल पर चुप्पी साध लेना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली भाजपा की बेटी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने कहा की कम से कम स्मृति ईरानी उस उत्तराखंड की बेटी को श्रद्धांजलि ही अर्पित कर देती। पर उनकी चुप्पी ने प्रदेश को शर्मसार किया है जो बहुत ही निंदनीय है।
वहीं उन्होंने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया की वह भाजपा सरकार के दवाब में काम कर रहा। निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा हैं की चुनाव में अंकिता भण्डारी प्रकरण, अग्निवीर योजना पर बात नहीं की जा सकती। इससे पता चलता है की प्रदेश की मौजूदा भाजपा की सरकार जन मुद्दों से घबराई हुई है। श्री काला ने कहा की आज जनता के बीच भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है, देश और प्रदेश की जनता जन मुद्दों पर सवाल कर रही है तो वहीं भाजपा के नेता, मंत्री जनता के सवालों से बचकर भाग रही है। जनता ने अब तय कर लिया है की वो भाजपा को वोट की चोट से मार करेगी।