कैंट विधायक का सड़क निर्माण के लिए जताया आभार

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 28 जून। कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर प्रयासों से जल निगम कॉलोनी क्षेत्र में सी.सी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने कैंट विधायक का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आज यहां पहली बार सड़क निर्माण कार्य हो रहा है और इसके हम सभी क्षेत्रवासी आभारी है। सविता कपूर ने कहा कि काफी लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग थी और अनेकों बार लोगों ने मुलाकात की अवगत कराया और आज कार्य शुरू होगया है निसंदेह इसका लाभ लोगो को मिलेगा। इस मौके पर मुझे क्षेत्रवासियों के बीच उपस्थित रहना था लेकिन शहर से बाहर होने के कारण संभव नहीं हो पाया। इस अवसर पर पार्षद विनोद रावत सुमित नौटियाल, सूरज सिंह बिष्ट, कुलदीप कुमार, संतोष पांडे, बाबू राम शर्मा, ऊषा सिंह, कुंदर सिंह, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।