युवा इंटक ने की सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड से मिलकर माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश के अनुपालन के परिपेक्ष में आज सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की यदि दो जगह वोट होने के बावजूद प्रत्याशियों के नामांकन भविष्य में रद्द हो सकते है तो दो जगह वोट होने के बावजूद वोटर एक से ज़्यादा जगह अपना मत कैसे दे सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने दो जगह के वोटरों को चिन्हित कर भिन्न किये जाने तक चुनाव में रोक लगाने की मांग की जिस पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि अभी मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह छेत्री सहित, अश्वनी बिष्ट, कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सरिता बिष्ट, अजय रावत, आशीष मल्ल आदि मौजूद रहें।