भाजपा ने किया महास्वच्छता अभियान में प्रतिभाग

भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

हरिद्वार। कावड़ मेला समापन के पश्चात आज भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप में चल रहे महास्वच्छता अभियान में मिलकर प्रतिभाग किया। हरिद्वार जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि बड़ी संख्या में आए शिवभक्त श्रद्धालुओं का मेला संपन्न हुआ है। इस दौरान अनेक क्षेत्रों में कूड़ा जमा हो गया है जिसको हम सब नगरवासी मिलकर साफ करने का काम करें एवं अपने नगर को स्वच्छ बनाने का काम करें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के आरंभ के बाद सफाई के लिए झाड़ू उठाने, कूड़े करकट की सफाई करना ,स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना और अपने चारों ओर स्वच्छ वातावरण बनाना अब जनमानस की प्रकृति बन गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना और स्वच्छता को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनना है।इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान तरुण नैय्यर अरविंद कुशवाहा देवेश ममगई नकली राम सैनी सचिन शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *