ठेलियों से परेशान व्यापारियों ने बाजार में तैनात किया गार्ड

संदीप गोयल/ एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। आज राजीव गांधी कॉम्पेल्क्स के संयोजक केवल कुमार एवं फ्रूट मार्केट के संयोजक सुरिंदर भाटिया एवं समस्त व्यापारियों द्वारा ठेलियों से परेशान होकर एक गार्ड की नियुक्ति की। जिसमे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन को बुलाया गया और वहां पर सभी व्यापारियों के साथ मिलकर ठेली वालो से दुकानों के आगे और काम्प्लेक्स के आगे जो अवैध ठेलियां बढ़ती जा रही है उनको वहां ना लगाने के लिए आग्रह किया। राजीव गांधी और डिस्पेंसरी रोड के सभी दुकानदार इन ठेली वालो से परेशान हो चुके हैं। सड़क पर जाम लगा रहता हैं और कई दुकानदारों के बोलने पर उनसे बतमीजी की जाती है। जिसके चलते आज यह कदम व्यापार मंडल को उठाना पड़ा है। अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा कहा गया कि हम किसी रोजी रोटी के खिलाफ नहीं है। हम चाहते है कि इन ठेली वालों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाए और इनको कही स्थाई रूप से जगह दी जाए ताकि ये भी अपना व्यापार कर सके। इस अवसर पर सहसंयोजक जसपाल छाबड़ा, सहसंयोजक इंद्रप्रकाश सहगल, अशोक अग्रवाल, जसबीर सिंह छाबड़ा, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, मनीष कुलेथा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।