भजन संध्या की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। जय मां वैष्णो सेवा मंडल द्वारा कल होने वाली भव्य भजन संध्या की तैयारियों को आज मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में अंतिम रूप दिया गया।
समिति के अध्यक्ष अरुण खरबंदा ने जानकारी देते हुए बताया की भजन संध्या की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। भजन संध्या का शुभारंभ शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जायेगा। उसके पश्चात स्थानीय भजन गायक अरविंद सांई एवं बलराम शर्मा अपने मधुर भजन प्रस्तुत करेंगे। सायं 7:00 बजे से वृंदावन से आ रहे भजन प्रवाहक चित्र विचित्र अपनी भजन की प्रस्तुत देगे। भजन संध्या के पश्चात रात्रि में भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, अरुण खरबंदा, रोहित गोयल, आकाश, स्पर्श खरबंदा आदि उपस्थित रहे।
