हेरिटेज स्कूल एवं राजा राम मोहन राय ने अपने अपने वॉलीबॉल मैच जीते

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 7 नवंबर। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान में आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग के मैच में हेरिटेज स्कूल एवं राजा राम मोहन राय स्कूल ने अपने अपने मैच जीत कर पुरे अंक प्राप्त किये। हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये पहले बालिका वर्ग के मैच में गुरु नानक ऐकडमी ने हेरिटेज स्कूल की बी टीम क़ो 15-4,10-15एवं 15-8 से हराया। दूसरे बालिका वर्ग के मैच में राजा राम मोहन राय ने यूनिसन स्कूल क़ो 15-6,15-13 से हराया, आज के आख़री बालिका वर्ग के मैच में हेरिटेज स्कूल की ए टीम ने गुरुनानक ऐकडमी क़ो 15-10,15-4 से हरा कर पुरे अंक प्राप्त किये l मैचों का संचालन अमित असवाल, कु. कशिक असवाल,सपना रावत,दिनेश राणा एवं संजय थापा ने किया।